लखनऊ में शिक्षक भर्ती के सैकड़ों अभ्यर्थियों ने डिप्टी CM केशव मौर्य के सरकारी आवास का घेराव किया। पुलिस ने जब समझाने की कोशिश की तो उनके बीच जमकर झड़प हुई। प्रदर्शनकारी सड़क पर लेट गए। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे, तो पुलिस ने घसीटकर हटाया। उन्हें जबरन गाड़ी में भरकर इको गार्डन भेजा गया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने अभ्यर्थियों पर लाठी चलाई।
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने प्रदर्शनकारियों को जल्द नई सूची जारी होने का आश्वासन दिया है। अभ्यर्थी रीता शेखर ने कहा कि केशव मौर्य से मैंने मुलाकात की। डिप्टी सीएम ने आश्वासन दिया है। हमें उनके आश्वासन पर भरोसा नहीं है। इस तरह के वादे 4 साल में कई बार किए गए, लेकिन हमें कुछ नहीं मिला।
मामला 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों से जुड़ा हुआ है। अभ्यर्थी हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ का आदेश लागू करने की मांग कर रहे हैं। मांग है कि कोर्ट के आदेश के अनुसार नई सूची जल्द जारी की जाए।