हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा में दो युवकों को विदेश भेजने के नाम पर 11 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। एजेंट ने दोनों को रसिया में किडनैप कर लिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
शहर थाना में पंजोड़ी नारायणगढ़ निवासी गौतम कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उसके दोस्त भ्रमपाल के दो भतीजे के केहर सिंह व गुरबचन सिंह को विदेश यूरोप भेजने के नाम पर चार लोगो ने धोखाधड़ी की है।पीड़ित ने बताया कि पिहोवा हल्के के रहने वाले खुशीराम, मेहताब, सुधीर व अमनशेर गिल से 11 लाख में यूरोप भेजने की बात तय हुई थी। पीड़ित ने बताया की चारों ने उसे बताया था कि वे दोनों युवकों को विदेश मोरक्को से स्पेन 7 दिन में भेज देंगे। वह उनकी बातों में आ गया।