आज सीएम योगी दोपहर में मेरठ पहुंचे। कंकरखेड़ा के मार्शल पिच पर बनने वाले 100 बेड के ESI अस्पताल का योगी ने भूमि पूजन किया। 148 करोड़ की लागत से 5.8 एकड़ में बनने वाले इस अस्पताल का PM मोदी वर्चुअली शिलान्यास किया। योगी ने कहा कि आज स्वास्थ्य के हर क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन देखने को मिला है। हर जिले में मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं।
1947 से लेकर 2017 तक उत्तर प्रदेश में केवल 17 मेडिकल कॉलेज बन पाए थे। आज 75 में से 64 जिले ऐसे हैं, जिनमें मेडिकल कॉलेज या तो बन रहा, या बन चुका है।
योगी ने कहा- आज यूपी में 2 एम्स हैं। मैंने दिल्ली एम्स से आग्रह किया कि हम जमीन देंगे, आप गाजियाबाद में अपनी एक यूनिट बना दीजिए। जिससे गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ और बुलंदशहर के लोगों को सुविधा मिल सके। इस पर सहमति बन रही है।
योगी ने कहा- देश के अंदर सबसे ज्यादा गरीबों को आवास देने वाला राज्य यूपी बना है। 56 लाख से अधिक लोगों को आवास दिया जा चुका है। ये 2017 से पहले मात्र एक कल्पना थी। 2 करोड़ 62 लाख परिवारों को एक-एक शौचालय दिया जा चुका है। 1.86 करोड़ परिवारों को उज्जवला कनेक्शन PM ने फ्री दिया है। राज्य सरकार दिवाली और होली में एक-एक फ्री सिलेंडर दे रही है।
बाबा औघड़नाथ की कृपा से मेरठ तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। स्पोर्ट्स आइटम में देश-दुनिया की जरूरतों को मेरठ पूरा कर रहा है। मेजर ध्यानचंद के नाम पर देश का पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मेरठ में बन रही है। स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी वर्ल्ड क्लास खिलाड़ियों को तलाशने और तराशने का काम करेगी।
सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ मिदिल्ली में नहीं उतरा। यहीं उतरकर मात्र 15 मिनट में कंकरखेड़ा पहुंच गया। देश का सबसे बड़ा इंटरनेशन एयरपोर्ट बनने जा रहा है। मेरठ के विकास को नई ऊंचाई प्रदान करने के लिए PM मोदी के हाथों आज ESI हॉस्पिटल का शिलान्यास हुआ है।