हरियाणा के सोनीपत में युवकों ने फैक्ट्री कर्मचारी को बातों में उलझाकर उसके पास से 50 हजार रुपए वाला लिफाफा चुरा लिया। लिफाफे में चार कर्मियों के बोनस के रुपए थे। कुंडली पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी हे। आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
थाना कुण्डली में दी शिकायत में रौनक कुमार ने बताया कि वह मूल रूप से पलामु (झारखंड) का रहने वाला है। वह यहां कुंडली में एपल प्रेंटिंग फैक कंपनी में नौकरी करता है। दिवाली पर उसे कंपनी की ओर से बोनस दिया गया था। साथी कर्मी जितेंद्र कुमार, ललित रावत, ललित मोहन का बोनस भी उसी ने लिया था। बोनस के करीब 50 हजार रुपए 4 लिफाफे थे। चारों लिफाफे लेकर वह कमरे पर जा रहा था।

उसने बताया कि रास्ते में प्रेम कालोनी के पूल के पास दो युवक एक गाड़ी से उतर कर उसके पास आए। दोनों ने उसे अपनी बातों में उलझा लिया और इसके बाद उसके पास मौजूद बोनस के रुपए के चारों लिफाफे लेकर अपनी गाड़ी मे बैठ कर भाग गए। वह गाड़ी का आधा अधूरा नंबर ही नोट कर पाया। युवकों ने उसे अखबार का एक चार इंच लम्बा बंडल पकड़ाया था। इस पर काली टेप लगी थी। जो नोटों की गड्डी की तरह लगता है। युवकों ने उसको धोखा देकर 50 हजार रुपए उड़ा लिए।

कुंडली थाना के ASI अनिल के अनुसार 31 अक्टूबर की शाम काे थाने में सूचना मिली थी कि रौनक कुमार नाम के व्यक्ति से कुछ लड़कों ने रुपए की धोखाधड़ी की है। वह इसके बाद प्रेम कालोनी वाले फ्लाई ओवर के पास पहुचा। वहां पर डायल 112 की टीम भी मौजूद थी। रौनक ने पुलिस को शिकायत दी। इस पर धारा 316 (2), 318(4) BNS में केस दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा