उत्तर प्रदेश में बरेली के इज्जतनगर थाने की पुलिस ने अपोलो कंपनी की टीम के साथ पीरबहोड़ा इलाके में छापा मारकर कंपनी के नाम से बेचे जा रहे नकली पाइप बरामद किए। इस मामले में दुकान मालिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
अपोलो कंपनी के सीनियर जनरल मैनेजर मनोज शर्मा ने बताया कि काफ़ी समय से शिकायत मिल रही थी कि पीरबहोड़ा में उनकी कंपनी के नाम से नकली पाइप की बिक्री हो रही है। इसके आधार पर कंपनी की टीम ने पहले खुद घूमकर सबूत जुटाए और फिर इज्जतनगर पुलिस को जानकारी दी।
मंगलवार रात टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान से काफ़ी मात्रा में नकली पाइप बरामद किए हैं। पुलिस ने दुकान मालिक मोनिस खान समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया। इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। आरोपियों में दुकान मालिक मोनिस, नौशाद और साहिल समेत चार लोग नामजद किए गए हैं।
दुकान मालिक मोनिस ने बताया कि किला क्षेत्र के साहिल और नौशाद उसे माल सप्लाई देते थे। इज्जतनगर इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। बरामद नकली माल जब्त कर लिया गया है।