राजस्थान के गांव करौली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां  घर में कूलर के सामने सोए भाई-बहनों के साथ खौफनाक हादसा हो गया . चैन की नींद सोए इन भाई-बहनों में से एक तो उठ ही नहीं पाई. बाकी को सीधे अस्पताल ले जाना पड़ा.
घटना बृहस्पतिवार की सुबह की है. करौली के एक घर में अचानक ही हाई वोल्टेज की वजह से करंट दौड़ गया. इससे अंदर सोए सात सदस्य करंट की चपेट में आ गए. पहले तो किसी को कुछ समझ ही नहीं आया. कूलर के आगे सोए भाई-बहन हिल भी नहीं पाए. लेकिन जब अहसास हुआ तो उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. वहां एक बच्ची ने अपना दम तोड़ दिया. चार की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है.
करौली के सपोटरा इलाके के बकूना गांव में सुबह सब कुछ नॉर्मल था. लेकिन अचनाक ही वहां एक हाईटेंशन तार टूट गया और ट्रांसफर्मर पर जा गिरा. इससे ट्रांसफर्मर के नजदीक बने घर का वॉल्टेज हाई हो गया और पूरे घर में करंट दौड़ गया. इससे कमरे में सो रहे पांच भाई और दो बहन करंट की चपेट में आ गए.
घर के बाकी सदस्यों को भी बिजली का झटका लगा था. लेकिन भाई-बहन कूलर के नजदीक सोए थे और उससे पानी की छींटें आ रही थी. सभी आपस में चिपक कर सोए थे. इस कारण एक से सभी को करंट लग गया. जब वो हिल नहीं पाए तब घरवालों को इस बात का अहसास हुआ. आनन-फानन सबको सपोटरा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. वहां एक बच्ची की मौत हो गई. गंभीर बच्चों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा