भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में एक ‘बाहुबली’ में देवसेना का किरदार निभाने वाली अनुष्का शेट्टी इन दिनों चर्चा में हैं। उन्हें रेयर लॉफिंग डिजीज हो गई है। इस रेयर कंडीशन को स्यूडोबुलबर अफेक्ट (Pseudobulbar Affect) कहते हैं। यह एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है, जिसमें इससे प्रभावित शख्स अपना हंसना-रोना या कोई भी इमोशन कंट्रोल नहीं कर पाता है।
अनुष्का ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि जब वह कोई कॉमेडी सीन देखती हैं या शूट करती हैं तो उनकी हंसी रुकने का नाम नहीं लेती है। वह हंसते-हंसते जमीन पर लोटपोट हो जाती हैं और 15 से 20 मिनट तक लगातार हंसती रहती हैं। इससे उनकी लाइफस्टाइल, प्रोफेशनल लाइफ और रिश्तों पर काफी असर पड़ता है।
क्लीवलैंड क्लिनिक के मुताबिक, अमेरिका में करीब 20 से 70 लाख लोग स्यूडोबुलबर अफेक्ट से जूझ रहे हैं।
इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरी दुनिया में स्यूडोबुलबर अफेक्ट से जूझ रहे लोगों की संख्या काफी ज्यादा हो सकती है।
स्यूडोबुलबर अफेक्ट (Pseudobulbar Affect) एक ऐसी मेडिकल कंडीशन है, जिससे प्रभावित शख्स अचानक अनियंत्रित और अनुचित रूप से हंसने या रोने लगता है। वह अगर हंसता है तो कई मिनट तक हंसता रहता है और अगर रोता है तो कई मिनट तक रोता ही रहता है। आमतौर पर स्यूडोबुलबर अफेक्ट एक न्यूरोलॉजिकल कंडीशन के कारण होता है।
क्या है इसके लक्षण ?
1. जोर जोर से हसना
2. जोर जोर से रोना
3. एक साथ हसना रोना
4. हसते हस्ते रोना आजाना
5. 20 मिनट तक हसना रोना बेकाबू होना
6. स्पष्ट ना बोल पाना
7. निगलने में समस्या
8. हसने रोने पर कंट्रोल ना होना