केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर पर की गई अशोभनीय टिप्पणी के खिलाफ लोगों में रोष है तथा वे गृह मंत्री से अपनी इस अशोभनीय टिप्पणी पर माफी मांगे जाने की बात कह रहे है। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी सीपीआईएम पार्टी और अन्य संगठनों ने भिवानी के हुडा पार्क में इकट्ठा होकर लघु सचिवालय तक प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम मांगपत्र सौंपा तथा बाबा साहेब पर की गई इस अशोभनीय टिप्पणी पर केंद्रीय गृह मंत्री पर एक्शन लेने की मांग की गई। इस मौके पर कांग्रेस नेता देवराज मेहता, सीपीआईएम पार्टी के नेता कामरेड ओम प्रकाश ने कहा कि बाबा साहेब ने किसी एक जाति विशेष के लिए नहीं, अपितु हर वर्ग के उत्थान की सोच रखते हुए जीवन पर्यंत कार्य किया। लेकिन इसके बावजूद भी गृह मंत्री द्वारा उनके खिलाफ की गई टिप्पणी से देश का प्रत्येक व्यक्ति गुस्से में है। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने बाबा साहेब पर टिप्पणी कर ना केवल बाबा साहेब का, बल्कि गृह मंत्री के पद का भी अपमान किया है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रभ्अमित शाह को चाहिए कि वे बाबा साहे पर की गई टिप्पणी पर संसद में माफी मांगें। नहीं तो उनके खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जाएगा।