जींद-गोहाना मार्ग स्थित गांव बुटाना के पास सडक़ हादसे में युवक की मौत हो गई। वह बाइक पर गांव बुटाना से दूध लेकर शहर अपने घर आ रहा था। रास्ते में लक्कड़ से भरी ट्राली और ट्रैक्टर से टकरा गया। बरोदा थाना में मामला दर्ज किया गया।
मूल रूप से गांव बुटाना के सुखबीर सिंह गोहाना में राम नगर में रहते हैं। वे खेतीबाड़ी करते हैं। उसका एक बेटा और दो लडक़ी थीं। शुक्रवार शाम को उसका बेटा जयंत बाइक पर गांव में अपने ताऊ जगत सिंह के घर गांव बुटाना में दूध लेने गया था। रात लगभग आठ बजे वह दूध लेकर वापस चल पड़ा। गांव बुटाना से शहर की तरफ लगभग एक किलोमीटर दूर रोड के बीच में ट्रैक्टर और लक्कड़ से भरी ट्राली खड़ी थी। रात लगभग को अंधेरा होने के चलते उसके बेटे को ट्राली व टै्रक्टर नजर नहीं आए। वह बाइक समेत ट्राली से जा टकराया और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके बेटे को नागरिक अस्पताल गोहाना ले जाया गया, जहां से उसे बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहां चिकित्सक ने उसके बेटे जयंत को मृत घोषित कर दिया। बरोदा थाना में मामला दर्ज किया गया।