जींद-गोहाना मार्ग स्थित गांव बुटाना के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया। उसे पीजीआइ रोहतक ले जाया गया। बरोदा थाना में मामला दर्ज किया गया। जींद जिले के गांव बागडू के मंजीत ने पुलिस को बताया कि उसका भाई संदीप बाइक पर रोहतक से गांव आ रहा था। जब वह गांव बुटाना के पास पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया।