गांव भैंसवाल कलां में चोरों ने राजकीय महाविद्यालय में सेंध लगा दी। चोरों ने कालेज में घुसने के लिए एक कमरे की खिडक़ी के लोहे के सरिये काटे। इसके बाद कमरे से इनवर्टर व बैट्री चोरी कर ली। प्राचार्य सूरज कुमार की शिकायत पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया। प्राचार्य ने पुलिस को बताया कि चौकीदार जब महेश महाविद्यालय गया तो चोरी का पता चला। प्राचार्य के अनुसार तीन वर्ष पहले इनवर्टर व बैट्री खरीदे गए थे। तीन दिन पहले शनिवार व रविवार की छुट्टी होने पर महाविद्यालय बंद था। इसी बीच चोरी की गई।