सोमवार को शहर में महावीर चौक के निकट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोहाना में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर पत्रकार स्व. रवि नारंग की तीसरी पुण्यतिथि पर उनके परिवार द्वारा लगाया गया, जिसमें 41 लोगों ने रक्तदान किया। मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय बड़ौता में एसोसिएट प्रोफेसर सरिता मलिक, समाजसेवी ज्योति गर्ग, समाजसेवी बलजीत दांगी और देवीपुरा पुलिस चौकी के प्रभारी राहुल कुमार रहे। सान्निध्य रवि की माता सरला नारंग का रहा। शिविर में रवि की पत्नी नीतू नारंग, भाई सितेंद्र नारंग, मदन नारंग, भतीजी पायल, भतीजे ज्ञानेंद्र उर्फ गगन, सुभाष नारंग, वंश नारंग, भाभी मंजू, नीरज ने रक्तदान किया। आढ़ती एसोसिएशन गोहाना के पूर्व अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा, पुलिस चौकी के प्रभारी राहुल कुमार पिंकी, आशा, नेहा सैनी, प्रीति सिंघल, मनीषा, पूनम आदि ने रक्तदान किया। रक्त संकलन के लिए दिल्ली से टीम पहुंची। मुख्य अतिथि सरिता मलिक ने कहा कि रवि पत्रकारिता करने के साथ समाजसेवा के कार्य में आगे रहते थे। शिविर में मनोज सब्रवाल, नेहा सैनी, प्रीति सिंघल, कृष्ण नारंग, भोली नारंग, गौरव नारंग, शास्त्री जगदीश, शीला शर्मा, मुकेश आदि का सहयोग रहा।