हरियाणा में करनाल जिला के तरावड़ी में बंद पड़े घर में एक रिटायर्ड फौजी का शव मिला है। फौजी का परिवार दिल्ली में रहता है और वे परिवार से अलग रहते थे। मकान से बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतक की पहचान रिटायर्ड फौजी हरविंद्र सिंह के रूप में हुई है। वह तरावड़ी के वार्ड नंबर 15 में सात-आठ साल से रहता था। आसपास के लोगों को घर के अंदर से दुर्गंध आनी शुरू हुई। जैसे जैसे बदबू फैलती गई, वैसे ही लेाग और भी ज्यादा परेशान हो गए। लोगों ने घर का दरवाजा भी खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया।

इसके बाद पड़ोसियों ने डायल-112 को कॉल कर पुलिस को इसकी सूचना दी। किसी तरह से दरवाजा तोड़ कर पुलिस टीम घर के अंदर घुसी। वहां उठ रही बदबू से सबका बुरा हाल हो गया। पुलिसकर्मियों ने मास्क लगाया और घर के अंदर गए। जांच की गई तो हरविंद्र सिंह की मौत हो चुकी थी।

वार्ड 15 के पार्षद प्रतिनिधि लखविंद्र सिंह ने बताया कि हरविंद्र सिंह का शव गली-सड़ी अवस्था में मिला है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनकी मौत कई दिन पहले ही हो चुकी थी। किसी ने उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया तो दुर्गंध आने के बाद ही पता चला, घर के अंदर कुछ हुआ है। अब मौत कैसे हुई है इसके बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है।

पार्षद प्रतिनिधि ने बताया कि फौज से रिटायर्ड होने के बाद ये अकेले ही रहते थे और यहां पर गुरूघर में सेवा करते थे और वही पर खाना खाते थे। बताया जा रहा है कि कई दिन से रिटायर्ड फौजी बीमार चल रहे थे। कई बार दिल्ली से इनके बच्चे इनको लेने के लिए भी आते थे, लेकिन ये नहीं जाते थे।

 पुलिस जांच अधिकारी कुलदीप ने बताया कि रिटायर्ड फौजी हरविंद्र का परिवार दिल्ली में रहता है। परिवार को सूचना दे दी गई है। वे भी यहां पर पहुंच जाएगें। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी हाउस भिजवा दिया है। परिवार के आने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा