.

हरियाणा के पानीपत में दहेज प्रताड़ना और पति के जुल्मों के कारण एक महिला की आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि महिला का पति अरविंद अक्सर नशे में उससे मारपीट करता था और दहेज की मांग करता था। जिससे परेशान होकर 4 जनवरी को महिला ने तेजाब पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पति के खिलाफ दहेज हत्या के तहत FIR दर्ज कर ली है, लेकिन आरोपी अब भी फरार है।

मृतका की मां शिव रानी ने बताया कि उसकी बेटी सोनम की शादी 3 साल पहले तहसील कैंप निवासी अरविंद से हुई थी। शादी के बाद से ही अरविंद शराब पीने का आदी हो गया और सोनम से दहेज लाने का दबाव बनाने लगा। इन सबसे परेशान होकर सोनम ने पुलिस में शिकायत भी दी थी, लेकिन अरविंद ने मायके वालों को धमकाकर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया।

 4 जनवरी की सुबह अरविंद ने फिर से नशे की हालत में सोनम के साथ मारपीट की और थाने से शिकायत उठाने के लिए धमकाया। इस मारपीट से तंग आकर सोनम ने घर में रखा तेजाब पी लिया।
सोनम की बहन रूबी पड़ोस में ही रहती है, उसको घटना की खबर मिली तो वह तुरंत सोनम के घर पहुंची। उसने देखा कि सोनम की हालत गंभीर हो चुकी थी। रूबी ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी पति अब तक फरार है। मृतका के परिवार ने जल्द से जल्द अरविंद की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा