हरियाणा चुनाव को लेकर जारी बीजेपी की पहली लिस्ट के बाद पार्टी के अंदर जो बगावत शुरू हुई है, वह थमने का नाम ही नहीं ले रही है। बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा ने रविवार को अपने करीब सवा सौ समर्थकों के साथ भाजपा छोड़ कर कांग्रेस का दामन थाम लिया। एक दिन पहले ही उनके साथ ही परिजन व समर्थकों ने सोशल साइट्स पर बीजेपी नेता की जगह कांग्रेस नेताओं के फोटो व पंजे का सिंबल लगा लिया था।
आज जीएल शर्मा ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए सांसद दीपेंद्र हुड्डा के आवास तक पहुंचे और वहां कांग्रेस जॉइन कर ली। इस मौके पर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने उनको और उनके समर्थकों को पटका पहनाकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई।
तीन विधानसभा चुनाव से गुरुग्राम सीट से टिकट की दावेदारी कर रहे जीएल शर्मा का ब्रेक ग्राउंड भले ही कांग्रेस का था, लेकिन करीब 20 साल से वह बीजेपी के साथ जुड़े हुए थे। प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ ही वह हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंग के चेयरमैन भी रह चुके हैं। इस बार वह ब्राह्मण चेहरे एवं जातिगत समीकरण के आधार पर पुरजोर दावेदारी कर रहे थे। बावजूद पार्टी ने ब्राह्मण चेहरे मुकेश शर्मा को टिकट थमा दिया। इसके बाद से बीजेपी के अंदर भगदड़ सी मची हुई है।
इसी के चलते जीएल शर्मा ने कई जिला पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी, शक्ति केंद्र प्रमुख, बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख, विभाग व प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों सहित करीब सवा सौ बीजेपी नेताओं के साथ हाथ का साथ थाम लिया।