सांपला खंड के गांव भैसरू कलां निवासी डाक्टर बीरमती को कुरूक्षेत्र में आयोजित गीता महोत्सव में हरियाणा प्रदेश मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गीता महोत्सव पर उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए गीता जयंती अवॉर्ड 2024 दे कर सम्मानित किया। डाक्टर बीरमती की इस उपलब्धि पर उनके गांव भैसरू कलां में खुशी का माहौल है। बता दे कि डॉ बीरमती जी बहुत ही अव्वल शिक्षाविद हैं उन्होंने गाँव भैंसरू कलाँ के सरकारी विद्यालय में अपने कार्यकाल के दौरान बहुत अच्छे कार्य किये है और गांव के सरकारी स्क्ूल के कायाकल्प में उनका बड़ा योगदान है। पूर्व सरपंच मीना देवी व वर्तमान सरपंच सुनीता देवी ने बताया कि ग्राम पंचायत भैसरू कलां उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ देती है और सभी गाँव वासियों को उन पर गर्व है। डाक्टर बीरमती के लिए जल्द ही एक सम्मान समारोह आयोजित कर गांव की ओर से उनका सम्मान किया जायेगा। इस बारे में बताते हुए डाक्टर बीरमती ने बताया कि वे गीता जैसे पवित्र ग्रंथ से बचपन से जुड़ी हुई है और संसार में गीता से अच्छी शिक्षा कहीं नही है। वे अपने स्कूल में समय समय पर अपने विद्यार्थियों व सहयोगी शिक्षकों को भी गीता के ज्ञान से रूबरू करवाती हूं ताकि वे सही मानवता के रास्ते पर चल सके।