हरियाणा सरकार ने 2024 में निकाले जाने वाली पुलिस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की उम्र में तीन साल की छूट दे दी है। सरकार के नए फैसले के मुताबिक सिपाही की भर्ती में 18 से 28 की उम्र तक और सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए 21 साल से 30 साल की उम्र तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।
हालाकि यह छूट सिर्फ 2024 में निकाले जाने वाली भर्तियों के लिए होगी। उल्लेखनीय है कि कोरोना की वजह से पुलिस की भर्तियां नहीं हो सकी थी। वहीं, सीईटी को हुए करीब दो साल हो चुके थे। इस वजह से कई अभ्यर्थी ओवरएज हो गए थे। कई आवेदक लगातार सीएम और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग से गुहार लगा रहे थे।
उसके बाद आयोग ने इस संबंध में सीएम मनोहर लाल को इस बारे में अवगत कराया। सीएम ने गृह विभाग से इस संबंध में एक प्रस्ताव मंगवाया। इस प्रस्ताव को पहले सीएम ने मंजूरी दी और उसके बाद मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने भी इसे मंजूरी दे दी।
नए नियमों में छूट के बाद राज्य के कई अभ्यार्थियों को फायदा होगा। हरियाणा में इस साल छह हजार सिपाही की भर्ती होनी है। इस भर्ती को लेकर कई उम्मीदवार काफी दिन से इंतजार कर रहे हैं।