हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने ग्रुप डी का रिजल्ट जारी कर दिया है| इस ग्रुप की भर्ती के लिए सितम्बर 2023 में सीईटी परीक्षा कराई गई थी| आयोग ने अभी तक रिजल्ट श्रेणी और रोल नंबर वार कट ऑफ जारी किया है,वहीं हर श्रेणी को कोष्ठक में दिखाया गया है| आयोग का कहना है कि सेलेक्ट हुए अभ्यर्थियों की अनुशंसा खेल विभाग द्वारा सत्यापन के बाद ही सम्बंधित विभागों को भेजी जाएगी| बता दें कि रिजल्ट जारी होने में देरी का कारण पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में चल रहे केस को बताया जा रहा है| हाईकोर्ट ने 300 नए पदों की श्रेणी को सूचित करने के बाद रिजल्ट जारी किया है| हरियाणा में जेबीटी टीचर की 10 साल बाद भर्तियाँ निकली हैं| HSSC ने इस बार 1456 जेबीटी शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाले हैं| मौलिक शिक्षा विभाग द्वारा पीआरटी पदों की भर्ती के लिए हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन को अनुरोध पत्र भेजा गया था, उसके बाद से ही लगातार जेबीटी के विज्ञापन का इंतज़ार संभावित अभ्यर्थी कर रहे थे| आयोग ने सबसे पहले इन पदों के लिए विज्ञापन तैयार कर मौलिक शिक्षा विभाग को भेजा था,परन्तु वहाँ से देरी होने पर सरकार ने एचटीईटी(HTET) को आजीवन घोषित कर दिया था, जिस वजह से विज्ञापन में थोड़ा संशोधन करना पड़ा। बाद में यह संशोधन मौलिक शिक्षा निदेशालय को भेजा गया, अब वहाँ से फाइनल होने के बाद भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। युवा जेबीटी पदों के लिए विज्ञापन का इंतजार इसलिए कर रहे थे, क्योंकि 10 साल के भीतर एक भी जेबीटी शिक्षक पद पर भर्ती नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा