विदेशमंत्री एस.जयशंकर ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा – इस वक्त बांग्लादेश में 19,000 भारतीय नागरिक फंसे हैं, जिनमें से करीब 9,000 छात्र हैं।विदेशमंत्री ने यह भी कहा कि हम अल्पसंख्यकों की स्थिति के संबंध में भी नजर रख रहे हैं।उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश में कई स्थानों पर अल्पसंख्यकों के कारोबारों और मंदिरों पर हमले विशेष रूप से चिंताजनक हैं।दरअसल बांग्लादेश से शेख हसीना के भागने के बाद हिंदुओं पर अत्याचार की खबरें आ रही हैं। हिंदू मंदिरों और घरों को निशाना बनाया जा रहा है। ISKCON और काली मंदिर पर हमले हुए हैं, जिससे हिन्दुओं को अपनी जान बचाने के लिए छिपने पर मजबूर होना पड़ा है।बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की खबरों से भारत में चिंता बढ़ गई है| बांग्लादेश के कुल 64 जिले में से 21 जिलों में हिंदू आबादी है| खबर है कि बार्डर खुलते ही तीन से चार लाख हिंदू पलायन कर जाएंगे।