गांव बरोदा में मकान नाम करवाने से मना करने पर भतीजे ने अपने साथी के साथ मिलकर चाचा को डंडों से पीट दिया। उसे नागरिक अस्पताल गोहाना से बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल के लिए रेफर किया गया। शहर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया।
मूल रूप से गांव बरोदा के राजेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह अब राई में रहता है। उसने राई में मेडिकल स्टोर कर रखा है। गांव में उसके मकान में भाई का बेटा रवि रहता है। वह गांव आया था तो रवि ने उससे अपना मकान उसके नाम करवाने को कहा। उसने मना किया तो वह झगड़ा करने लगा। वह बाइक पर लेकर गोहाना शहर की तरफ आने लगा। रास्ते में रजवाहे के पुल के पास रवि व उसका दोस्त भोलू आए। रवि ने उस पर डंडे से हमला कर दिया। वह बच कर मोर चौक के पास पहुंचा तो वहां भी उससे मारपीट की। वह उसने बच कर आंबेडकर चौक के पास पहुंचा तो वहां पुलिस कर्मियों को खड़ा देखकर दोनों भाग गए। वह नागरिक अस्पताल गोहाना पहुंचा, जहां से उसे मेडिकल कालेज के अस्पताल के लिए रेफर किया गया।