नीट-पेपर लीक को लेकर पीएम मोदी 2 जुलाई, 2024 को कई बातें कही। इन्होंने अपने संबोधन में पेपर लीक पर चिंता जताई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं भी छात्रों से कहूंगा कि सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अत्यंत गंभीर है और युद्धस्तर पर अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए कदम उठा रहे हैं। युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा नहीं जाएगा।
नीट मामले में पूरे देश में लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं। केंद्र सरकार पहले ही एक नया कानून बना चुकी है। परीक्षा कराने वाले पूरे सिस्टम को बदलने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।