हरियाणा के रोहतक में रोडवेज कर्मी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। हरियाणा रोडवेज की बस झज्जर से चंडीगढ़ जा रही थी। बस में सवार एक लड़की से परिचालक ने टिकट मांगा। उसने विद्यार्थी पास होने की बात कही तो पास दिखाने के लिए कहा। लेकिन उस लड़की ने पास दिखाने की बजाय झगड़ा शुरू कर दिया और अपने साथियों को बुलाकर परिचालक से मारपीट की। इसकी शिकायत पुलिस को दे दी।
झज्जर के रामनगर मोहल्ला निवासी राजबीर ने थाना पीजीआईएमएस में शिकायत दी। जिसमें बताया कि वह हरियाणा राज्य परिवहन विभाग में बतौर परिचालक कार्यरत है। 31 अगस्त को वह रोडवेज बस लेकर झज्जर से चंडीगढ़ वाया रोहतक जा रहा था। जिसे चालक अनिल कुमार चला रहा था। बस में एक लड़की यात्रा कर रही थी। जिसे टिकट लेने के लिए कहा तो उसने विद्यार्थी पास होने की बात कही। जिसके बाद उसे पास दिखाने के लिए बोला तो उस लड़की ने पास नहीं दिखाया और बहस करने लगी। साथ ही आगे चलकर देख लेने की धमकी भी दी। जब वह दिल्ली बाइपास पर पहुंचा तो सवारी उतार रहा था। इसी दौरान 8-10 लड़के लाठी-डंडे और लोहे के रॉड लेकर वहां आए और हमला कर दिया। बड़ी मुश्किल से चालक और सवारियों ने उसे बचाया। वहीं आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद लड़की ने कहा देख लिया पास। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी। जब उसने अपना बैग चेक किया तो उसमें से करीब 10 हजार रुपए भी छीन ले गए। इसके बाद घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। इधर, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।