haryana roadways

Rohtak Roadways Apprentice 2023-24 : हरियाणा रोडवेज (रोहतक) के महाप्रबंधक ने 2023-24 सत्र के लिए आईटीआई पास छात्रों के लिए अपरेंटिस रिक्ति के लिए अधिसूचना जारी की है। योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से रोहतक रोडवेज अपरेंटिस 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रोहतक आईटीआई अपरेंटिस 2023 से संबंधित सभी विवरण यहां दिए गए हैं। योग्य उम्मीदवार 01 अप्रैल से 14 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

भर्ती संगठन हरियाणा रोडवेज (रोहतक)
पद का नाम अपरेंटिस
कुल पोस्ट 35
अंतिम तिथि 03 जनवरी 2024
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
पोस्ट श्रेणी अपरेंटिस नौकरियां
आधिकारिक वेबसाइट Apprenticeshipindia.Gov.In
नौकरी का स्थान रोहतक

महत्वपूर्ण तिथियाँ
कार्यक्रम की तिथि
फॉर्म प्रारंभ तिथि 28 दिसंबर 2023
रोहतक रोडवेज अपरेंटिस 2023-24 फॉर्म की अंतिम तिथि 03 जनवरी 2024
दस्तावेज़ सत्यापन 05 जनवरी 2024

पंजीकरण फॉर्म शुल्क
सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कोई फॉर्म शुल्क नहीं
रोहतक रोडवेज अपरेंटिस 2023-24 पात्रता
संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास

क्रम संख्या व्यापार का नाम कुल पद
01 एमएमवी 10
02 इलेक्ट्रीशियन 09
03 डीजल मैकेनिक 06
04 फिटर 03
06 शीट मेटल वर्कर 02
07 बढ़ई 01
08 चित्रकार 01
09 प्लम्बर 01
11 स्टेनो (हिन्दी) 01
12 स्टेनो (अंग्रेजी) 01

How To Apply For Rohtak Roadways Apprentice 2023-24
आईटीआई अप्रेंटिस भर्ती के लिए Www.Apprenticeshipindia.Org अप्रेंटिस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
जिसके बाद रजिस्ट्रेशन या फिर लॉगिन कर आईटीआई रोडवेज अप्रेंटिस फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं।
जिसमे आपको अपनी पर्सनल जानकारी भरने के बाद व सभी महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट्स (पहचान पत्र , एजुकेशन सर्टिफिकेट , साइन और फोटो) आदि अपलोड करने होंगे।
जानकारी चैक करने के बाद फाइनल सबमिट कर दें और प्रिंट आउट अवश्य लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा