सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी हो गई है. दोनों की शादी हिंदू या इस्लाम धर्म की मान्यताओं के मुताबिक नहीं हुई, बल्कि दोनों ने स्पेशल मैरेज एक्ट के तहत शादी की है. शादी के कागज़ात पर साइन करते हुए सोनाक्षी और जहीर ने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. सिविल मैरिज के दौरान सोनाक्षी के साथ उनके पिता शत्रुघ्न भी नजर आ रहे हैं.
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने मुंबई में अपने घर पर परिवारवालों और कुछ बेहद करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की. दोनों की ये शादी स्पेशल मैरेज एक्ट के तहत हुई है. दोनों ने सिविल मैरिज की है. शादी की कई तस्वीरें सोनाक्षी और जहीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की पोस्ट को कुछ ही देर में लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. हालांकि उन्होंने अपना कमेंट सेक्शन बंद कर दिया है, जिस वजह से उनके फैंस कमेंट के जरिए उन्हें बधाई नहीं दे पा रहे हैं. दरअसल दोनों का धर्म अलग है. पिछले कुछ वक्त से सोशल मीडिया पर भी शादी को लेकर विवादित पोस्ट शेयर किए जा रहे थे. ऐसे में माना जा रहा है कि खुशी के वक्त में भद्दे कमेंट से बचने के लिए दोनों ने कमेंट सेक्शन को बंद करने का फैसला किया है.
शादी से कुछ वक्त पहले ऐसी चर्चा थी कि सोनाक्षी धर्म परविर्तन करेंगी. हालांकि ये तमाम बातों को सोनाक्षी के ससुर और जहीर इकबाल के पिता इकबाल रतनसी ने खारिज कर दिया था. उन्होंने इंटरव्यू में साफ किया था कि सोनाक्षी धर्म नहीं बदलेंगी.