सोनू निगम नाम के एक X यूजर ने अयोध्या में बीजेपी की हार को लेकर ट्वीट किया है। इस ट्वीट में लिखा है- ‘जिस सरकार ने पूरे अयोध्या को चमका दिया, नया एयरपोर्ट दिया, रेलवे स्टेशन दिया, 500 सालों के बाद राम मंदिर बनवाकर दिया, पूरी की पूरी एक टेंपल इकोनॉमी बनाकर दी उस पार्टी को अयोध्या जी सीट पर संघर्ष करना पड़ रहा है। शर्मनाक है अयोध्यावासियों!’ वेरिफाइड अकाउंट से किए गए इस ट्वीट को देखने के बाद कई यूजर्स ने सिंगर सोनू निगम को निशाने पर ले लिया है। लोग सोनू निगम पर भड़क गए है।
लेकिन ये अकाउंट सिंगर सोनू निगम का नहीं बल्कि सोनू निगम सिंह का है, जो पेशे से वकील हैं और बिहार के रहने वाले हैं। उनकी प्रोफाइल में मेंशन डिटेल के अनुसार वह एक क्रिमिनल लॉयर हैं। इसका मतलब है कि इस अकाउंट का सिंगर सोनू निगम से कोई लेना-देना नहीं है और ना ही इस ट्वीट का।
ट्वीट देखने के बाद एक यूजर ने तो सिंगर सोनू निगम को गाना ना गाने तक की सलाह दे दी। एक ने लिखा- ‘तुमको गाना गाने का मौका भी मिला? जिनका मकान तोड़ा गया, उनसे कभी मिलो हो या फर्जी गाना गाने बैठे हों तुमको शर्म आनी चाहिए। जब कुछ पता न हो तो गाना नही गाना चाहिए।’ एक और ने लिखा- ‘तुम गजब के बेशर्म हो सोनू निगम… जो देश की जनता को कोस रहे हो।