‘स्त्री’ का बहुप्रतीक्षित सीक्वल, ‘स्त्री 2’ रिलीज हो गया है और पहले ही दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की इस फिल्म ने भारत में 54.35 करोड़ रुपये की ओपनिंग की है। जिसके साथ ही ये साल 2024 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है| अमर कौशिक द्वारा निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने ‘कल्कि 2898 ईस्वी’ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। फिल्म को भी छुट्टी का फायदा मिला और सुबह से ही इसके शो हाउसफुल रहे।फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म ने पहले पार्ट ‘स्त्री’ से भी अधिक कमाई की है।हम आपको बता दें कि यह फिल्म अक्षय कुमार और तापसी पन्नू की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ के साथ रिलीज हुई,लेकिन इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर इसका खास असर नहीं पड़ा। इस फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों दोनों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है|फैंस फिल्म को देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं।
क्या है इस बार ख़ास
‘स्त्री 2’ साल 2018 में आई फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल है। फैंस को पहला पार्ट काफी पसंद आया था। जिस वजह से डायरेक्टर 7 साल बाद इसका दूसरा पार्ट लेकर आए।फिल्म के इस पार्ट में चंदेरी की कहानी को आगे बढ़ाया गया है। इस पार्ट में लोग सरकटा से डरे हुए हैं। लोग इस बार स्त्री से मदद मांग रहे हैं। सीक्वल में कई कैमियो हैं, जिसमें ‘भेड़िया’ के अवतार में वरुण धवन का भी रोल है| फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ लीड रोल में राजकुमार राव है| फिल्म में अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी भी अहम भूमिकाओं में हैं।