नए साल पर रेलवे अपनी टाइम टेबल में बड़ा बदलवा करने जा रहा है. भारतीय रेलवे की ओर से 1 जनवरी, 2025 को ट्रेनों का नया टाइम टेबल जारी किया जाएगा. असल में रेलवे में मौजूदा समय का टाइम टेबल ‘ट्रेन एट ए ग्लांस’ का 44वां एडिशन, चल रहा है जो 31 दिसंबर, 2024 तक ही जारी रहेगा. इसके बाद रेलवे के टाइम टेबल में बदलवा किया जाएगा.
भारतीय रेलवे ने अखिल भारतीय रेलवे टाइम टेबल ट्रेन एट ए ग्लांस (TAG) पिछले साल ही जारी किया था, जो 1 अक्टूबर को प्रभावी हुआ था जो 31 दिसंबर को खत्म होने जा रहा है. ऐसे में नया टाइम टेबल 1 जनवरी 2025 को लागू होगा. बता दें कि रेलवे ने 2025 में नमो भारत रैपिड रेल , अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें और सभी 136 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू करने का मन बना रहा है. आम तौर पर ‘ट्रेन एट ए ग्लांस’ (TAG) ऑपरेटिंग टाइम टेबल 30 जून तक रेलवे की ओर से जारी किया जाता है और ट्रेनों का अपडेटेड टाइम टेबल 1 जुलाई से प्रभावी होता है. हालांकि, इस साल नियमों में बदलाव किया गया है.
बदलेंगे इन ट्रेनों का नंबर
नार्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने 120 यानी 60 जोड़ी ट्रेनों का नंबर बदलने की घोषणा की है. इन ट्रेनों के नंबर कोविड के समय बदले गए थे, जो अब पहले वाले हो जाएंगे. रेलवे ने कहा है कि ट्रेनों के नए नंबर 1 जनवरी 2025 से लागू होंगे. बता दें कि कोविड टाइम में सभी पैसेंजर ट्रेनों नंबर के पहले 0 (जीरो) लगा दिया गया था. इस लिए कोई भी ट्रेन का नंबर कंफर्म करने के बाद ही टिकट बुकिंग कराए, ताकि गलती न हो.