रोहतक-पानीपत हाईवे स्थित शहर के बाईपास पर ट्राला ने ओवरटेक करते समय स्कार्पियो को टक्कर मार दी। हादसे में स्कार्पियो में सवार मामा-भांजा घायल हो गए। राहगीरों ने उनको रोहतक के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। शहर थाना में मामला दर्ज किया गया। रोहतक में गांव सांघी के मनीष ने पुलिस को बताया कि वह अपने भांजे गांव मोर खेड़ी के विनय और अन्य स्वजन के साथ स्कार्पियो में हरिद्वार से रोहतक आ रहे थे। गाड़ी वह चल रहा था। जब वे गोहाना में बाईपास पर गांव नगर के निकट पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार में ट्राला आया। ट्राला ने ओवरटेक करके हुए उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में वह और उसका भांजा घायल हो गए। उनको राहगीरों ने रोहतक के एक निजी अस्पताल पहुंचाया।