हरियाणा के पानीपत में दो भाईयों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पानीपत की धमीजा कॉलोनी में महिला के टॉर्चर से परेशान होकर 18-19 साल के युवकों ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। दोनों चाचा और ताऊ के लड़के हैं। मृतकों की पहचान कैफ और शाबाज के तौर पर हुई है।
मरने से पहले युवकों ने एक वीडियो भी जारी किया है। वीडियो में दोनों ने आरोप लगाया है कि वे 8 नवंबर सालारगंज गेट पर मोमास खाने के लिए गए थे। जहां दोनों का किसी युवती के साथ झगड़ा हो गया था। युवती ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। वहीं युवकों के घर वालों का आरोप है कि महिला और पुलिस के दबाव के कारण उनके बच्चों ने यह कदम उठाया है। जब उन्हें पुलिस स्टेशन बुलाया गया तो युवती और एक पुलिस महिला कर्मचारी ने भी उनके बच्चों को पीटा। दोनों युवकों के शव को रोहतक पीजीआई में हैं। वहीं परिवार वाले पुलिस प्रशासन से महिला पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। महिला की जल्द गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है।