.
 हरियाणा के भिवानी में घने कोहरे के बीच बुधवार सुबह एक बाइक व ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में बाइक पर खाद लेने जा रहे हैं गांव सरल निवासी हेतराम व गांव ढाणी पूनिया निवासी दिलबाग की मौत हो गई। दोनों को सरकारी एंबुलेंस में भिवानी के सामान्य अस्पताल लाया गया। वहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तोशाम थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच की। पुलिस ने दोनों के शवों का का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है।
भिवानी के गांव ढाणी सरल निवासी राजेंद्र सिंह ने बताया कि आज सुबह करीब दस बजे गांव सरल निवासी 42 वर्षीय हेतराम उर्फ नवीन और ढाणी पूनिया निवासी 54 वर्षी दिलबाग बाइक पर सवार होकर सिवानी से खाद लेने के लिए जा रही थी। गांव सरल व छपार के बीच सामने से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर दे मारी। वह दोनों ट्रक के पहिए नीचे कुचले गए। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 
ट्रक चालक ट्रक को घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घटनाएं सूचना तोशाम थाना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन की। दोनों को सरकारी एंबुलेंस में भिवानी के सामान्य अस्पताल पहुंचा गया। तोशाम थाना पुलिस सामान्य अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों के बयान पर कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी चालक को तलाश किया जा रहा है।
गांव सरल निवासी राजेंद्र ने बताया कि मृतक हेतराम उर्फ नवीन के तीन छोटी लड़कियां है। नवीन खेती-बाड़ी का कार्य करता था और पूरा परिवार उसी के ऊपर आश्रित था। नवीन की मौत के बाद तीनों बच्चियों के सिर से पिता का साया उठ गया।गांव सरल निवासी राजेंद्र ने बताया कि मृतक हेतराम उर्फ नवीन के तीन छोटी लड़कियां है। नवीन खेती-बाड़ी का कार्य करता था और पूरा परिवार उसी के ऊपर आश्रित था। नवीन की मौत के बाद तीनों बच्चियों के सिर से पिता का साया उठ गया है। इसी तरह 54 वर्षीय दिलबाग भी खेतीबाड़ी करता था और उसका पूरा परिवार उसी पर आश्रित था। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोनों की आर्थिक मदद किए जाने की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा