देवली (टोंक) के नासिरदा ग्राम में नासिरदा SHO की गाड़ी से एक्सीडेंट के बाद रविवार सुबह ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। ग्रामीण SHO को सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही थाने के सामने मुख्य रोड पर लोग टेंट लगाकर धरने पर गए हैं। सूचना के बाद समझाने के लिए पहुंचे DSP की गाड़ी और थाने पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। जिसके बाद तनाव का माहौल हो गया। नासिरदा मौके पर तीन थानों का पुलिस जाब्ता तैनात हैं। मौके पर पुलिस अधिकारियों समेत तीन थानों का पुलिस जाब्ता तैनात है। लोगों से समझाईश का प्रयास किया जा रहा है।
नासिरदा गांव में शनिवार रात करीब 10 बजे नासिरदा SHO अरविंद लक्षकार की गाड़ी से टक्कर लगने पर एक व्यक्ति रामप्रसाद धाकड़ का पैर फ्रैक्चर हो गया। इस घटना के बाद जब स्थानीय ग्रामीणों ने SHO को शिकायत की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस पर SHO भड़क गए और बदसलूकी की। घटना शनिवार रात करीब 10 बजे हुई।
जाम के दौरान DSP राम सिंह जाट की गाड़ी पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया, जिससे नासिरदा ग्राम में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई है। देवली थाना अधिकारी राजकुमार नायक और पुलिस उपाधीक्षक राम सिंह जाट ग्रामीणों से समझाईश का प्रयास कर रहे हैं। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नासिरदा थाना, देवली थाना और दूनी थाना के पुलिसकर्मियों को मौके पर तैनात कर दिया गया है।