new zealand mandi

Viral News: भारत में लोग महंगाई का रोना रोते हुए आपको कई बार दिख जायेंगे. लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे देश भी हैं, जिसके मुकाबले भारत में महंगाई कहीं भी नहीं है.

भारत में आज भी हरियाणा, यूपी, बिहार आदि के ग्रामीण इलाकों में लोग अपने घर पर, खेतों में ही सब्जियां उगा लेते हैं. ऐसे लोग अगर विदेशों में सब्जी की कीमत जानेंगे तो उनके होश उड़ना तो तय है.

सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही हरियाणवी ताऊ का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

हरियाणा के गांव से ये ताऊ न्यूजीलैंड गए हुए हैं. अपने बेटे के पास गए इस ताऊ के लिए विदेशी कल्चर काफी नया है. वहां मिलने वाली चीजें देखकर उन्हें हैरानी होती है. ताऊ के बेटे ने अपने पिता के इसी रिएक्शन को शूट कर सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू किया है. यहां से ये ताऊ वायरल हो चुके हैं. अब इस ताऊ का एक नया वीडियो सामने आया है. इसमें ताऊ को न्यूजीलैंड के सब्जी मार्केट में शॉपिंग करते देखा गया.

सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही हरियाणवी ताऊ का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

हरियाणा के गांव से ये ताऊ न्यूजीलैंड गए हुए हैं. अपने बेटे के पास गए इस ताऊ के लिए विदेशी कल्चर काफी नया है. वहां मिलने वाली चीजें देखकर उन्हें हैरानी होती है. ताऊ के बेटे ने अपने पिता के इसी रिएक्शन को शूट कर सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू किया है. यहां से ये ताऊ वायरल हो चुके हैं. अब इस ताऊ का एक नया वीडियो सामने आया है. इसमें ताऊ को न्यूजीलैंड के सब्जी मार्केट में शॉपिंग करते देखा गया.

न्यूजीलैंड के मार्केट में ताऊ को घीया पांच सौ रुपए किलो दिखा. करेले की कीमत साढ़े छह सौ रुपए थी. गाजर, जो सर्दियों में भारत में खूब उगती है, वो वहां डेढ़ सौ रुपए किलो बेची जा रही थी.

एक गोभी ढाई सौ रुपए में मिलती है. शकरकंद चार सौ रुपए किलो तो एक मूली ढाई सौ रुपए की मिली. सब्जियों की कीमत बताते हुए ताऊ के चेहरे पर टेंशन साफ देखी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा