हरियाणा में कांग्रेस में भी टिकट बंटते ही विरोध और बगावत शुरू हो गई है। बहादुरगढ़ विधानसभा में 3 बार के MLA चाचा राजेंद्र जून की टिकट को लेकर कांग्रेस के पार्टी डेलिगेट भतीजे ने बगावत कर दी है। डेलिगेट राजेश जून ने टिकट बंटवारे के विरोध में पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कांग्रेस विधायक के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर दिया है।
राजेश जून ने समर्थकों की मीटिंग में ऐलान करते हुए कहा कि मेरे साथ कांग्रेस हाईकमान ने धोखा किया है। कांग्रेस उम्मीदवार से डबल वोट लेकर विधायक बनूंगा। राजेश जून ने कहा, कि कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने मेरे से टिकट देने का वादा किया था , वादा नहीं निभाया।
राजेश जून ने 11 सितंबर को नामांकन दाखिल करने का एलान किया है। दिल्ली रोहतक रोड पर अपने कार्यालय के बाहर नामांकन दाखिल करने की तारीख का पोस्टर भी लगाया है। बहादुरगढ़ से कांग्रेस के टिकट के संभावित उम्मीदवारों में राजेश का नाम शामिल है, लेकिन राजेंद्र जून को कांग्रेस से टिकट मिलना तय माना जा रहा है। राजेंद्र जून और राजेश आपस में चाचा-भतीजा हैं।