हरियाणा के गुरुग्राम में दर्दनाक हादसा हुआ है जहां एक मकान में आग लगने के कारण एक व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हो गई। आग पर काबू पाने के बाद जब लोग अंदर गए तो उसका जला हुआ शव बरामद हुआ। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम जांच कर रही है।
ये दर्दनाक घटना गुरुग्राम के मारुति कुंज इलाके की है। देर रात को एक मकान में अचानक आग लग गई। पड़ोस में रहने वाले लोगों ने मकान से धुआं उठते देखा तो वे आग बुझाने के प्रयास में लग गए। सबमर्सीबल चला कर आग पर पानी फेंका गया। साथ ही आग की सूचना फायर ब्रिगेड काे दी गई। लोगों ने फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही आग पर लगभग कंट्रोल कर लिया था।
आग को बुझाने के बाद लोग अंदर पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति का जला हुआ शव मिला। शव मकान में रहने वाले संजय का बताया जा रहा है। शव कंकाल में बदला हुआ था। लोगों ने इससे पहले संजय को बचाने के प्रयास तो बहुत किए, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। मकान में आग की घटना के वक्त संजय अकेला ही था। फिलहाल आग के कारणों का अभी पता नहीं चला है। पुलिस ने शव को अस्पताल भेजा है। मामले में छानबीन की जा रही है।