गोहाना में वारदाते थमने का नाम ही नहीं ले रही है। एक और मामला आया है गांव गढ़ी उजाले खां से जहां पैसे के लेनदेन के विवाद में युवक से मारपीट की गई। उसे नागरिक अस्पताल गोहाना ले जाया गया। शहर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया। संजीव ने पुलिस को बताया कि वह वह कार मेकेनिक की दूकान के बाहर बैठा था। उसी समय बाइक पर विक्की उर्फ जोजो व उसका एक साथी आया। विक्की ने आते ही उससे कहा कि मेरे पैसे दे दो। उसने कहा कि वह पूरे पैसे दे चुका है। इसके बाद उसने लोहे का सरिया उठाकर उसे मारना शुरू कर दिया। आरोपित जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।