ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र के गांव अट्टापीर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां शुक्रवार को करंट की चपेट में आकर दादा और पोते की मौत की मौत हो गई। बिजली विभाग की ओर से ट्यूबवेल मालिक अट्टापीर के ही निवासी रमेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप है कि रमेश चोरी की बिजली से ट्यूबवेल चला रहा था। इसी ट्यूवबेल के पास ही जमीन पर बिजली के तार पड़े हुए थे। जिनकी चपेट में आकर बुजुर्ग हरकिशन और उनके पोते सोनू की मौत हो गई थी।
नोएडा पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NPCL) के अभियंता पंकज राय की ओर से ट्यूबवेल मालिक के खिलाफ दर्ज कराए मुकदमे में कहा गया है कि रमेश ने लापरवाही से बिजली के तार जमीन पर डाल रखे थे। हरकिशन और सोनू पानी पीने के लिए जा रहे थे। जमीन पर बिजली के तार पड़े हुए थे। इन्ही तारो की वजह से इन दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर अभियंता पंकज राय मौके पर पहुंचे थे।
उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया है कि ट्यूबवेल संचालक बिजली की चोरी कर ट्यूबवेल चला रहा था। उसका स्टार्टर भी जमीन पर पड़ा हुआ था। इसी लापरवाही के कारण दादा और पोते की मौत हो गई है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।