आमजन की सेवा के लिए हमेशा बढ़-चढकऱ कार्य करने की भावना से सामाजिक संगठन के द्वारा रेलवे स्टेशन, फुटपाथ और जुग्गी झोपड़िया में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को 150 कंबल वितरित किए गए। ताकि बेसहारा और जरूरतमंद लोगों को ठंड की मार से बचाया जा सकें। कार्यक्रम के संयोजक मयंक अरोड़ा ने बताया कि जैसे-जैसे सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है उसी को देखते हुए जो जरूरतमंद और बेसहारा लोगों को ठंड से बचाने के लिए एक मुहिम चलाई है जिसमें ऐसे लोगों को कंबल वितरित किए जा रहे हैं जो खुले आसमान में बिना किसी सहारे के रह रहे हैं उन्होंने बताया कि भिवानी के रेलवे स्टेशन, फुटपाथ,और जुग्गी झोपड़िया में रहने वाले जरूरतमंद और बेसहारा लोगों की मदद की जा रही है ताकि ठंड के अभाव में किसी की जान ना जाए। उन्होंने शहर की और सामाजिक संगठन और समाज सेवायों से अपील की है कि वह भी इस मुहिम में शामिल हो और ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करें ताकि इस कड़ कड़ाती ठंड में किसी भी व्यक्ति की जान ना जाए उन्होंने कहा कि जिसे भी जो भी सहयोग बन पड़ता है वह गरीब लोगों की मदद कर सकते हैं