DJHÚUæ×çÙßæâ âéÚUÁæ¹ðǸUæ, çßÏæØ·¤

हरियाणा के जींद में नरवाना से विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा के खिलाफ एक महिला ने रेप के आरोप लगाए हैं। उसने जींद महिला थाने में इसके खिलाफ FIR भी दर्ज कराई है।
आरोपी विधायक रामनिवास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि उन पर लगे आरोप राजनीति से प्रेरित हैं।SP सुमित कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा समेत 4 लोगों के खिलाफ रेप समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामला वर्ष 2021 का बताया गया है। जिसकी शिकायत पंजाब पुलिस को दी गई थी। जहां पर समझौता हो गया था। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने फेसबुक पर लिखा, “राजनीति इतने निचले स्तर पर आ जाएगी, यह कभी सोचना नहीं था। दुख की बात है कि चुनाव के एकदम पहले साजिशों के तहत मुझे कमजोर करने की यह कोशिश दुर्भाग्यपूर्ण है।

मुझे कुछ सू्त्रों से पता चला है कि मेरे खिलाफ कुछ असामाजिक तत्वों ने दुष्कर्म की झूठी FIR दर्ज करवाई है। मगर फिर भी मैं हर अग्निपरीक्षा के लिए तैयार हूं। कानून से अपील है – पूरे मामले में निष्पक्षता से जांच करे। मैं सहयोग के लिए पूरी तरह हर समय तैयार हूं।”

विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने कुछ दिन पहले ही JJP छोड़ी है और 1 सितंबर को जींद में होने वाली रैली में वह भाजपा में शामिल होने वाले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा