हर जगह गर्मी की आग बरस रही है। गर्मी अपना तांडव दिखा रही है। ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से राहत भरी खबर आई है।
जून की शुरुआत में ही दिल्ली एनसीआर के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। कल शान यानी शनिवार शाम तीन बजे के करीब दिल्ली और नोएडा में कई जगहों पर धूल भरी आंधी चली और फिर दिल्ली में कुछ जगहों पर बारिश भी हुई। अगले 2 दिनों तक दिल्ली में कुछ इसी तरह के मौसम बने रहने की संभावना जताई जा रही है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए कई राज्यों में लू चलने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और ओडिशा में लू चलने की संभावना है। हालांकि इसकी तीव्रता में धीरे-धीरे कमी आएगी।
IMD के अनुसार पूर्वोत्तर राज्यों में 7 जून तक हल्की से मध्यम वर्षा की उम्मीद की जा सकती है।