.

इंडस पब्लिक स्कूल, रोहतक में आज दिनांक 26.12.2024 को वीर बाल दिवस व शहीद ऊधमसिंह जयंती के उपलक्ष्य में कक्षा तीसरी के छात्रों द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का अयोजन किया गया। जिसमें गायत्री मंत्र, आज का विचार, समाचार, कविता, भाषण, लघु नाटिका (वीर बालक शीर्षक) आदि की प्रस्तुति दी गई।
छात्र मयंक व सारांश ने ओजस्वी वाणी में कविता सुनाई। लघु नाटिका द्वारा छात्रों ने अपने वतन पर मर-मिटने का संदेश दिया। छात्रा निधि ने ऊधम सिंह के बारे में परिचय दिया।
विद्यालय में 21 से 27 दिसम्बर तक मनाए जाने वाले वीर बाल दिवस के अन्तर्गत रचनात्मक गतिविधियों में कक्षा तीसरी से आठवीं तक के छात्रों ने चार साहिबजादों पर अपनी कलाकृतियाँ बनाई। इसके अंतर्गत कक्षाओं में वीरबालकों से सम्बंधित कहानियाँ सुनाई गई व उनके बलिदान के बारे में बताया गया।
विद्यालय की चेयरपर्सन डाॅ. एकता सिधु ने अपने संदेश में कहा कि शहीद ऊधमसिंह से नई पीढ़ी को देश के लिए स्वयं को समर्पित करने के लिए और मर-मिटने का जज्बा सीखना चाहिए। क्योंकि ऊधम सिंह ऐसे क्रांतिकारी जिन्होंने विदेश में राष्ट्रभक्ति की मिसाल कायम की। वीर बाल दिवस पर हम अपने शौर्य और बलिदान को याद करके गौरव महसूस करते हैं।
विद्यालय की डायरेक्टर प्राचार्या डाॅ. सुषमा झा ने कहा कि देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को कभी नहीं भूलना चाहिए। इनके आदर्श ही भारतवर्ष की एकता, अखंडता और प्रेरणा का आधार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा