संसद की सुरक्षा में एक बार फिर से सेंध लगाने की कोशिश नाकाम हो गई. इस मामले में सुरक्षा बलों ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल, ये तीनों लोग फर्जी आधार कार्ड दिखाकर संसद भवन परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन सुरक्षा बलों के हत्थे चढ़ गए. इसके बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों ने तीनों को पकड़कर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है. संसद परिसर में फर्जी आधार कार्ड के जरिए घुसने की कोशिश के मामले में दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि पूरा मामला चार जून का है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान कासिम, मोनिस और शोएब के रूप में की गई है. दिल्ली पुलिस ने तीनों पर जालसाजी और धोखाधड़ी से संबंधित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.